December 23, 2024

बेटी को नौकरी दिलाने पिता ने गंवाए 90 हजार, शिकायत


कोरबा-। नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत ठगी करने वाले व्यक्ति के नाम कटघोरा थाने में दर्ज कराई है। जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर राशि वापस दिलाने की मांग की है। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला निवासी गिरधारी लाल देवांगन पिता स्व. कुंजराम देवांगन ने अपनी पुत्री को नौकरी दिलाने के लिए नगर के ओमप्रकाश महापत्र उर्फ बबला महराज को 17 जनवरी 2017 को 90 हजार रुपये नगद दिया था लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी गिरधारी की पुत्री को नौकरी नहीं लगायी तो उसने ठगे जाने का अहसास होने पर अपनी राशि वापस लौटाने का आग्रह किया। आरोप है कि ओमप्रकाश के द्वारा गिरधारी से गाली गलौच की गई व रुपए वापस नहीं किए गए। क्षुब्ध होकर गिरधारी ने 21 मई को ओमप्रकाश महापत्र उर्फ बबला महराज के विरुद्ध कटघोरा थाने में शिकायत कराते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर कार्यवाही एवं राशि वापस दिलाये जाने की मांग की है ।

Spread the word