December 23, 2024

विकासनगर कुसमुंडा डिस्पेंसरी में सुविधाओं की भारी कमी


कोरबा। विकास नगर स्थित मेन डिस्पेंसरी में बाहरी रंग-रोगन व चमक-धमक तो ठीक-ठाक है लेकिन व्यवस्था हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग की तर्ज पर है। एसईसीएल का कुसमुंडा विकासनगर स्थित डिस्पेंसरी खुद ही बीमार है। अस्पताल में सुविधाओं की भारी कमी है। सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को हलाकान होना पड़ रहा है। कोल कर्मी व उनके आश्रितों को ईलाज के लिए अन्य विभागीय व निजी अस्पतालों पर आश्रित रहना पड़ रहा है। विकास नगर स्थित मेन डिस्पेंसरी में बाहरी रंग-रोगन व चमक-धमक तो ठीक-ठाक है लेकिन व्यवस्था हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग की तर्ज पर है। डिस्पेंसरी में भारी अव्यवस्था है। पेसेंट वार्ड रूम में कहने को 2 एसी लगे हुए हैं लेकिन पिछले कुछ माह से दोनों एसी खराब पड़े हुए हैं। भीषण गर्मी में पहुंचने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। एसी खराब होने के बाद भी उसे सुधारना तो दूर कूलर की व्यवस्था भी भीषण गर्मी में नहीं की गई है जबकि डॉक्टर व अन्य स्टाफ के केबिन में एसी लगा हुआ है। एक्स-रे रूम की बात करें तो एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एक्स-रे मशीन सुधारी नहीं गई है। कई बार शिकायत के बावजूद इसके सुधार कार्य व नए मशीन के लिए अस्पताल प्रबंधन गंभीर नहीं है। लैब संबंधी जांच के लिए अन्यत्र जाने की मजबूरी अब भी बनी हुई है। 2 माह पूर्व फुली एनालाइजर मशीन की खरीदी की गई है जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख है। बीते 2 माह से यह मशीन धूल खा रही है। इस मशीन में खूबियां तो कई है लेकिन इसके उपयोग में अस्पताल प्रबंधन उदासीन है। इस तरह की समस्याओं के साथ एसईसीएल के कर्मचारी व उनका परिवार ईलाज कराने को मजबूर है।

Spread the word