December 23, 2024

यात्री किराया बढ़ाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बस संचालकों ने दिया धरना

कोरबा 28 जून। यात्री किराया बढ़ाए जाने से अन्य मांगों को लेकर आज बस संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों ने धरना दिया। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के आह्वान पर बस स्टैंड में आयोजित इस एक दिवसीय धरने में संघ के पदाधिकारी बृजेश त्रिपाठी, धीरू जोगी, सुशील गर्ग, लखविंदर सिंह बग्गा, नरेन्द्र सिंह, आनंद नायडू, राकेश मेहरा सहित अन्य शामिल हुए। संघ की मांग है कि डीजल के मूल्यों में भारी बढ़तोरी को देखते हुए यात्री किराया बढ़ाया जाए साथ ही इस संबंध में सरकार स्थायी नीति बनाए। इसी तरह बसों एवं परमिटों के निष्प्रयोग के लिए दो माह की समय सीमा समाप्त की जाए।

Spread the word