December 29, 2024

जुआरियों से 18 हजार 800 रुपए जब्त


कोरबा। बालको पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं एवं जुआरियों के खिलाफ ताबड़-तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बालको पुलिस की टीम ने जंगल में चल रहे जुआ फड़ में दबिश देकर 6 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 18800 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है। बालको थाना प्रभारी लखन पटेल को सूचना मिली कि धनगांव जंगल में एक मकान के बाहर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे कोहड़िया निवासी राजाराम कश्यप 40 वर्ष, 15 ब्लाक निवासी कमल नारायण 27 वर्ष, विष्णु आण्डे 35 वर्ष, तराईडांड निवासी विदेशी दास 30 वर्ष, सोनपुरी निवासी जयपाल सिंह कंवर एवं शिवनगर रूमगरा निवासी सत्यम सोनी को पकड़ा गया। अन्य जुआरी मौके से भागने में कामयाब रहे।
बालको पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। साथ ही लॉकडाउन की अवधि में बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के कारण उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 के तहत कार्यवाही की गई है।

Spread the word