December 28, 2024

हॉस्पिटल के तीसरे मंजिल के स्टोर रूम में हुआ ब्लास्ट, मचा हड़कंप

0 ज्वलनशील पदार्थ में विस्फोट होने की खबर
कोरबा। निहारिका क्षेत्र में संचालित डॉ. सुरजीत सिंह के सिंह नर्सिंग होम में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। धमाके के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते हास्पिटल के सामने लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि हास्पिटल के तीसरे मंजिल के स्टोर रूम में कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ था। तेज गर्मी की वजह से ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। हालांकि अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। विस्फोट के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

Spread the word