July 15, 2024

कोरबा जिले में अब तक 3 लाख 59 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड वेक्सीन

  • 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 68 हजार से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के 90 हजार से
  • अधिक लोगों को कोविड वेक्सीन की पहली डोज, 58 हजार से अधिक लोगों ने दूसरा डोज भी लगवाया

कोरबा 28 जून 2021। राज्य शासन से प्राप्त वैक्सीन के अनुसार जिले में लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के दो लाख 68 हजार 745 लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के 90 हजार 991 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कुल तीन लाख 59 हजार 736 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 45 वर्ष या अधिक उम्र के 15 हजार 649 लोगों का टीकाकरण बाकी है। विगत दिवस 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सात हजार 638 लोगों को कोविड का पहला टीका और 168 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। इसी प्रकार 45 वर्ष और अधिक उम्र के तीन हजार 280 लोगों को दूसरा डोज और 268 लोगों को पहला डोज दिया गया। इस प्रकार पिछले दिन कुल 11 हजार 354 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अभी तक अंत्योदय श्रेणी के छह हजार 546, बीपीएल के 44 हजार 081, एपीएल श्रेणी के 34 हजार 523 एवं फ्रंटलाइन वर्करों के अंतर्गत पांच हजार 841 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान अभी तक कटघोरा और कोरबा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक वैक्सीेनेशन हुआ है। इन इलाकों में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 71 हजार 813 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के मामलें में पाली विकासखण्ड पहले स्थान पर है जहां अब तक 43 हजार 789 लोगों को पहले डोज से वैक्सीनेट किया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड है जहां 43 हजार 711 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। कटघोरा विकासखण्ड में 40 हजार 209 लोगों को, कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 34 हजार 741 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 34 हजार 482 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

18-44 आयु वर्ग के 90 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण

कोरबा जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 90 हजार 991 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में 39 हजार 070 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कटघोरा ग्रामीण है जहां पर 13 हजार 473 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार करतला के ग्रामीण क्षेत्रों में आठ हजार 681 लोगों का, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में नौ हजार 239 लोगों का, पाली में 11 हजार 609 लोगों का एवं विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में आठ हजार 919 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।

दूसरी डोज 45+ वर्ग के 55 हजार 115 लोगों को एवं 18+ वर्ग के तीन हजार 678 लोगो को लगी

जिले में कुल 58 हजार 793 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 55 हजार 115 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इसी प्रकार 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के तीन हजार 678 लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में 20 हजार 314, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 10 हजार 628, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में सात हजार 885, करतला विकासखंड में सात हजार 349, कोरबा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार 718 और पाली विकासखंड में चार हजार 221 लोगों को वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है। 18 वर्ष और अधिक उम्र वर्ग में कोरबा और कटघोरा के शहरी क्षेत्रों में एक हजार 319 लोगों को, विकासखण्ड करतला में 423, कटघोरा ग्रामीण में 848, कोरबा ग्रामीण में 313, पाली में 409 एवं पोड़ी उपरोड़ा में 366 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

156 जगहों पर लग रही वैक्सीन

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन 156 स्थानों पर किया जा रहा है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड का टीका सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक लग रहा है। पाली विकासखण्ड में 23, करतला विकासखण्ड में 29, कटघोरा विकासखण्ड में 16, कोरबा विकासखण्ड में 30, पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 20 तथा कोरबा शहरी क्षेत्रों में संचालित 38 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन लग रही है। नगर निगम क्षेत्र में संचालित आठ मोबाइल मेडिकल यूनिटों को भी कोविड वैक्सीनेशन के काम में लगाया गया है।

Spread the word