December 24, 2024

स्वदेशी जागरण मंच एवं शिव सेवा फाउंडेशन ने मनाया वृक्षारोपण दिवस

कोरबा 29 जून। स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा के संपर्क प्रमुख एवं वार्ड क्रमांक 42 शिवनगर रूमगरा में स्वदेशी जागरण मंच शिवनगर एवं शिव सेवा फाउंडेशन ने पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वदेशी जागरण मंच जिला कोरबा के संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक प्रवीण राय उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का संचालन शिव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार यादव के द्वारा किया गया एवं शाल एवं श्रीफल से अतिथि प्रवीण राय को सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रॉय ने संगठन कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा की वृक्ष है तो जीवन है इसलिए हमें वृक्ष को देव तुल्य मानकर इनकी पूजा अर्चना व संरक्षण करना चाहिए तथा समाज में सभी संगठनों को एकजुट होकर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी। स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक बजरंग बहादुर सोनी, शिव सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष रवि कुमार यादव, शिव नगर विकास समिति अध्यक्ष छेदी चौहान, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी में दर्री नगर प्रभा एवं अखिल भारतीय गौरक्षा मंच का जिला महामंत्री श्री भरत पटेल, धर्म सेना वार्ड 42 संयोजक ललित साहू, रामराज परिवार गौ सेवा दल वार्ड 42 अध्यक्ष महेंद्र यादव, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य गोरेलाल चंद्रा, दीपक शर्मा, संतुराम सारथी, डॉक्टर त्रिलोकी नाथ चंद्रा, डाक्टर आर आर चंदेल, शंकर बहादुर सोनी, बीरम मुर्मू, बद्री बहादुर तमांग, कृष्ण चंद्रा, देवेंद्र सिंह क्षत्रिय, भुनेश्वर चंद्रा, अरुण सिंह, कृष्णा श्रीवास, नरेश श्रीवास, दीपक कश्यप, भरत पाल, लक्ष्मी श्रीवास, संतोष चंद्राकर, योगेश राठौर, वेदप्रकाश राठौर, फागू राम खैरवार, लखन श्रीवास, योगेश राठौर,पंकज चंद्रा, मन्नू लाल श्रीवास, हेमंत सिंह क्षत्रिय, अंकित राठौर,जय सिंह राठौर, आदर्श गुप्ता, तरुण पटेल, अरमान, दिलीप तमांग, जय सिंह राठौर, आयुष चंदेल व ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

Spread the word