December 24, 2024

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच शुरू

कोरबा 30 जून। पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोरबा जिले के पुलिस लाइन की है। पुलिस के अनुसार मृतक आरक्षक पुलिस कालोनी में निवास करता था।

आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक के बंगले में पदस्थ आरक्षक एल गोविंदा राव द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपने घर पर फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। वही अब पुलिस लाइन में पदस्थ विजेंद्र रात्रे नामक आरक्षक ने भी अपने घर पर खुदकुशी कर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि घर के अंदर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली! जिसकी सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर शंकर नगर में पुलिस मौके पर पहुची और जांच उपरांत कमरे को सील कर दिया है।

बहरहाल आरक्षक ने सुसाइड किन परिस्थितियों में और किस कारण किया है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जांच में जुट गई है।

Spread the word