December 23, 2024

स्टेडियम रोड मुख्य मार्ग से देशी- विदेशी मदिरा दुकानों को हटाएं: श्री गुरु सिंह सभा

कोरबा 30 जून। ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम रोड मुख्य मार्ग पर देशी व विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है जिसके चलते सिख समाज के अलावा अन्य समाज द्वारा भी अनेकों बार आपत्ति की गई थी। दोनों शराब दुकानों के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। वाहन चालकों द्वारा शराब का सेवन कर वाहन का चालन किया जाता है जिससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं शाम ढलने के बाद मुख्य मार्ग पर नशे में धुत शराबियों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की जाती है जिसके कारण संभ्रांत परिवार के लोगों एवं महिलाओं का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।

बता दें कि देशी व विदेशी मदिरा दुकानों को अन्यत्र हटाए जाने की मांग श्री गुरु सिंह सभा द्वारा 3 वर्ष पूर्व किया गया था, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा 1 अप्रैल 2018 को आश्वासन दिया गया था कि 1 माह के भीतर शराब दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा लेकिन आज पर्यंत तक दोनों शराब दुकान यथावत संचालित हैं।

गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास इंदिरा स्टेडियम, पंजाबी गुरुद्वारा, सतनाम भवन, विद्यालय, खेल मैदान आदि महत्वपूर्ण स्थल है। ऐसे में लोगों को अपने धार्मिक व सामाजिक क्रिया कलाप करने में काफी परेशानी हो रही है । इसके सिवा कोरबा जिला में एकमात्र इंदिरा स्टेडियम है जहां पर खेल,राष्ट्रीय पर्व व लोक कल्याण के कार्यक्रम आदि का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है लेकिन शराब दुकानों के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है।

श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर देसी और विदेशी शराब दुकानों को तत्काल यहां से स्थानांतरित नहीं किया गया तो 7 दिनों पश्चात वे शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान खोलने नहीं देंगे और इसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।

इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरिक सिंह धंजल, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह भाटिया, उप कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह , सदस्य ओंकार सिंह, नरेंद्र सिंह और सुखदेव सिंह उपस्थित रहे।

Spread the word