December 23, 2024

ACB ने ADGP जी पी सिंह के ठिकानों पर छापा मारा

रायपुर 1 जुलाई। एंटी करप्शन ब्यूरो ( ACB) ने छत्तीसगढ़ के IPS अफसर ADGP जीपी सिंह के 10 से ज्यादा ठिकानों पर आज सुबह-सुबह छापा मारा।

छत्तीसगढ़ में किसी IPS अफसर के आवास और ठिकानों पर ACB की यह संभवत पहली कार्रवाई है। इस खबर के प्रकाश मेंं आने प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है।

वही जानकारों का यह भी मानना है के ACB के रडार राज्य के कई IAS और IPS अफसर हैं । देर सवेर इनके भी ठिकानों पर ऐसी कार्रवाई होने की संभावना है ।

Spread the word