December 23, 2024

वार्ड 39 में पार्षद-लुकेश्वर चौहान लुक्की ने घर-घर जा कर बांटा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक

कोरबा 1 जुलाई। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश के स्कूल भैतिक रूप से बंद है ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति निरन्तरता बनाये रखने के लिए बाल्को के वार्ड 39 के शासकीय प्राथमिक शाला सेक्ट 5 के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक बच्चो को घर-घर जा कर पार्षद-लुकेश्वर चौहान और स्कूल के प्रधान पाठक श्री आर.आर.देवांगन ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया और पार्षद-लोकेश चौहान ने बताया कि नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण पढ़ाई में तोड़ा दिक्कत आ रहा था, बच्चो को पुस्तक मिल जाने से वे स्वयं भी पड़ने की कोशिश करेंगे, या मुहल्ला क्लास लगने से उनको पढ़ाई करने में आसानी होगा।

पार्षद-लोकेश चौहान ने.सभी बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया एवं उनके माता पिता से आग्रह किया कि वे भी अपने बच्चो को समय निकाल कर पढ़ाये,ताकि बच्चो को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या न रहे, पुस्तक वितरण में पार्षद लुकेश्वर चौहान, स्कूल के प्रधान पाठक.श्री आर.आर.देवांगन, शिक्षिका-श्रीमती दीपा मिश्रा, श्रीमती.शिखा पांडेय, सस्कृति प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति सदस्य-जितेन्द्र महन्त,भाजपा के कार्यलय प्रभारी-संजय सिंह उपस्थित थे।

Spread the word