December 23, 2024

नगर निगम कोरबा के ठेकेदार भुगतान के लिए परेशान, सौंपा गया आयुक्त को ज्ञापन

कोरबा 1 जुलाई: नगर निगम में ठेकेदारी का काम करना निगम ठेकेदारों को भारी पड़ता नजर आ रहा है. विगत कई महीनों से बकाया भुगतान को लेकर सभी वर्ग के ठेकेदार परेशान नजर आ रहे हैं.

ठेकेदार संघ द्वारा पूर्व में भी निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपनी परेशानियों से अवगत कराया गया था लेकिन आयुक्त के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की उम्मीद की जाती उससे पहले ही उनका स्थानांतरण हो गया. वर्तमान में भी संघ द्वारा कोरबा में पदस्थ नए निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान को शीघ्र अतिशीघ्र करवाने की मांग की है.

संघ के अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि निगम के ठेकेदारों का भुगतान 3 से 4 महीने पूर्व से लंबित है. जिले में लगे लॉकडाउन के पूर्व से भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ठेकेदार संघ के द्वारा पूर्व आयुक्त को भी समस्या से अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था भुगतान नहीं होने से कई प्रकार के समस्याओं से नगर निगम के ठेकेदार परेशान हो रहे हैं.

Spread the word