December 24, 2024

छत्तीसगढ़: बहुचर्चित नान घोटाला में टुटेजा- शुक्ला बने आरोपी

रायपुर 1 जुलाई : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामले में दिनांक 30 जून 2021 का दिन अहम रहा। विशेष न्यायालय श्रीमती लीना अग्रवाल के कोर्ट में आरोपी के रूप में नान के मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा एवम शुक्ला को कटघरे में पुरा दिन खड़ा होना पड़ा। ये पूरा प्रयास में लगे रहे कि इनके ऊपर लगे आरोप खारिज हो जाए पर माननीय विशेष न्यायालय की विद्वान न्यायाधीश ने आखिरकार चार्ज अंततः लगा ही दिया। सूत्रों की माने तो एक धारा स्व विवेक से पृथक से न्यायालय के द्वारा लगाया गया। इस प्रकार अब ट्रायल का रास्ता साफ हो गया है ।

अब देखने वाली बात यह है कि चार्ज शीट न्यायालय में डालने के बाद टुटेजा को छत्तीसगढ़ सरकार निलंबित करती है या नही , जबकि नियमानुसार चार्ज लगने के पश्चात सरकार को दोनों ही आरोपियों को फैसला आने तक कार्य से पृथक करते हुए निलंबित कर देना चाहिए । पर अब देखना यह है कि अब चार्ज फ्रेम हो जाने के बाद सरकार इन्हें निलंबित करती है या की छोटे और बड़े अधिकारी के बीच की विभाजन रेखा कायम रहेगी।शासन के नियमानुसार तत्काल निलंबन की तलवार गिरनी चाहिए।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2021 को पुनः इन अधिकारियों को न्यायालय के सामने उपस्थित होना है ।

Spread the word