November 24, 2024

कर्रानाला के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर निकाली रैली

कोरबा 2 जुलाई। जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत शिवपुर आश्रित मोहल्ला कर्रानाला में पिछले एक माह से बिजली की समस्या बनी है। लगभग 120 ग्रामीणों ने ग्राम कर्रानाला शिवपुर सब स्टेशन पोडी पाली आफिस तक रैली निकाल कर अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या बताई।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कर्रानाला की लगभग 800 जनसंख्या हैं। यहां निवासरत ग्रामीणों के बच्चों की आनलाईन कक्षाएं संचालित रही है और बिजली नहीं होने से मोबाइल को चार्ज करना मुश्कल हो गया है। इससे पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। इसी तरह प्रकार गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है। जिससे गांव में निवासरत लोगों को पानी की आपूर्ति होती है। इसके अलावा कुछ परिवारों ने अपने घर में बोर लगा रहा है। ताकि पानी ले सकें पर बिजली नहीं होने की वजह से ना तो नल जल से पानी मिल रहा है और नहीं बोर चल रहे हैं। कुछ लोग समीपस्थ ग्राम पंचायत परसदा से पानी लाते है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की मनमानी से ना तो यहां एक साल से बिगड़ा ट्रांसफार्मर बन पा रहा है और न ही वर्तमान में संचालित ट्रांसफार्मर सुधर पा रहा है। अधिक वोल्टेज हो जाने के कारण गांव में बहुत लोगों का पंखा टीवी लाइट अन्य सामान उड़ रहे है। गांव वालों का मांग है कि जल्द दोनों ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत की आपूर्ति दुरुस्त किया जाए। साथ ही औसत बिल की जगह रीडिंग बिल प्रति माह प्रदाय किया जाए। विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल में मैसेज के माध्यम से बिजली बिल भेजा जाता है। पर कुछ लोगों को बिजली बिल की जानकारी नहीं होती, इसलिए मैसेज की जगह पेपर बिल प्रदाय करने की मांग की गई है।

Spread the word