December 23, 2024

महिला आरक्षक से 64 हजार की ऑनलाइन ठगी

कोरबा 2 जुलाई। पाली थाना में महिला आरक्षक अनिता कुमारी जगत 29 पदस्थ है। जिसका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है। मंगलवार को वह आसानी से लेनदेन के लिए एसबीआई बैंक का योनो एप डाउनलोड करके एक्टिवेट कर रही थी। इस दौरान एक नंबर से मोबाइल पर कॉल आया। जिसमें योनो एप एक्टिवेट करने के लिए महिला आरक्षक से उसके खाते के संबंध में जानकारी मांगी।

आरक्षक ने जानकारी दे दी। जिसके बाद उसके खाते से उसी दिन 20-20 हजार करके 2 बार और अगले दिन बुधवार को 24 हजार रुपए पार हो गए। मैसेज आने पर खाता में 11 हजार रुपए बचा दिखाया। तब वह बैंक पहुंची। जहां उसे योनो एप के नाम पर ठगी किए जाने की जानकारी दी गई। उसने पाली थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।

Spread the word