July 15, 2024

कटघोरा और दीपका पुलिस ने अवैध शराब जब्त की

कोरबा 4 जुलाई। अवैध शराब के मामलों को लेकर भले ही आबकारी विभाग उदासीन है लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है। कटघोरा और दीपका पुलिस ने दो स्थानों पर कार्यवाही की। मौके से अवैध शराब और महुआ पास जब्त किया गया है।

कटघोरा टीआई लखन पटेल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर दबिश दी गई। यहां से 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। कुछ समय से यहां पर अवैध काम संचालित होने की खबर थी। आरोपी के खिलाफ मामला बनाया गया है। दीपका थानांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा निवासी अभिमन्यु सिंह कंवर उम्र 42 वर्ष पिता स्वण् रैनसिंह कंवर अपने घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बिक्री करता था। इसके साथ ही इन दिनों भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास संग्रहित कर शराब बनाने के लिए तैयारी कर रहा था।

इसी बीच मुखबिर ने दीपका थाने में पदस्थ किये गए नए टीआई अविनाश सिंह को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद उन्होंने हमराह स्टाफ के साथ छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से 4 लीटर महुए की कच्ची शराब, 120 रुपए बिक्री रकम एवं प्लास्टिक के बड़े डिब्बों में रखे हुए भारी मात्रा में महुआ पास को जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 223-21 धारा 34-1 क, ख, आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही दीपका पुलिस द्वारा की गई है।

Spread the word