December 25, 2024

जिला अस्पताल में घुसे सर्प को किया रेस्क्यू

कोरबा 4 जुलाई। जिला अस्पताल में पदस्त नर्सिंग प्रिंसिपल के घर सांप निकलने के बाद अब जिला अस्पताल में ही सांप आ धमका। साँप को देखकर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। यहां एक रूम में 6 फीट लम्बा धामन प्रजाति का सर्प देखा गया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही सर्प रूम में घुस कर आंखों से ओझल हो गया। जिसके बाद सभी डरे सहमे यहां वहा भागनें लगे।

अस्पताल में सर्प निकलने की सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गयी। सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यू टीम अस्पताल पहुंचे और सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद सर्प को बोरी में रखा गया तब जाकर लोगों ने राहत कि सांस ली। सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने धामन सर्प के विषय मे फैली भ्रांतियों के-बारे में लोगो को बताया कि यह सर्प जहरीला नही होता और ये इस सांप के द्वारा पूंछ से मारने की बात एक तरह का अंधविश्वास है।

Spread the word