December 23, 2024

निगम के 1.5 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पार्षद दल की बैठक सम्पन्न

कोरबा 5 जुलाई। नगर निगम में इस पंचवर्षीय कार्यकाल के 1.5 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पार्षद दल की बैठक पंचवटी में आहुत हुई। जहां प्रत्येक वार्ड में पिछले डेढ़ वर्ष में होने या ना होने वाले कार्यों पर एवं आने वाले समय में सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जाने बाबत चर्चा हुई।

बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्डों में कोई भी कार्य नहीं कराया जा रहा है। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में लोगों से स्वच्छता के नाम पर अवैध यूजेस चार्जेस वसूला जा रहा है जो कि गलत है। नगर निगम के संपूर्ण क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। इन सब मांगों के मद्देनजर आयुक्त एवं जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा। पार्षद आरती विकास ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लगभग 500 करोड़ रुपए नल जल योजना के लिए आया, नल कनेक्शन भी सभी को दिए गए, परंतु 24 घंटे पानी देने की बात कहकर 24 मिनट भी पानी नहीं दिया जाता। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा की निगम एक्ट की स्थापना जनता के समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए होती है, लेकिन जनता की किसी भी समस्या का निवारण नहीं हो रहा है। जनता हमारे साथ आंदोलन करने को तैयार है। पार्षद ऋतु चौरसिया ने कहा कि महापौर द्वारा विकास कार्य के लिए वार्डो में भेदभाव किया जाता है अगर यही स्थिति रही तो हम सभी 30 पार्षद मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। कमला बरेड ने कहा कि बांकीमोगर जोन की उपेक्छा की जा रही है बर्दास्त नही किया जाएगा। पार्षद सुफल दास ने कहा कि अंचल में विद्युत समस्या बनी हुई है, जिसके लिए आंदोलन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्षद दल से हितानंद अग्रवाल, आरती विकास अग्रवाल, रितु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, कमला बरेठ, धनश्री साहू,सुकुन्दी, पुष्पा कंवर, विजय साहू, अजय गोड़, प्रतिभा निखिल शर्मा, नारायण दास महंत, पूराइन बाई, द्रोपती वर्मा, अनीता यादव, प्रभावती चौहान, सुफल दास, शैलकुमारी राठौर एवं बुधवार साय उपस्थित रहे।

Spread the word