December 23, 2024

आईटीआई की परीक्षा नौ जुलाई से होगी शुरू, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात जुलाई तक

कोरबा 06 जुलाई 2021. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा द्वारा राज्य व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2021 का समय सारणी जारी कर दिया गया है। आईटीआई की परीक्षा नौ जुलाई से शुरू होगी। यह परीक्षा 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए नियमित एवं भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी निर्धारित शुल्क के साथ सात जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा ने बताया कि रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा की समय सारणी के अनुसार आईटीआई के अभियांत्रिकी और गैर अभियांत्रिकी ट्रेडो का सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा नौ से 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

Spread the word