December 23, 2024

टेंडर हासिल कर ठेकेदार ने 34 लाख से ज्यादा का फर्जी टीडीआर जमा किया, एफ आई आर

कोरबा 6 जुलाई। परसाखोला डायवर्सन योजना के लिए सिंचाई विभाग के टेंडर को हासिल करने सीपत के ठेकेदार ने 6 माह पहले 34 लाख से अधिक का फर्जी टीडीआर जमा किया। मामले में सिंचाई विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर रामपुर चौकी में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराई है। रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया सिंचाई विभाग के परसाखोला डायवर्सन योजना का टेंडर 6 माह पहले जारी हुआ था। जिसमें सबसे कम दर में टेंडर बलरामपुर के ठेकेदार अजय कुमार सिंह को मिला था।

टेंडर की मूल राशि 25486615 लाख में से ठेकेदार अजय ने 23.60 प्रतिशत कम दर पर लेने से अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि 34 लाख 66 हजार 180 रुपए का टीडीआर जमा करने को कहा था। अजय ने 29 दिसंबर को उतनी राशि का टीडीआर विभाग में जमा किया। इस पर एसबीआई मेन ब्रांच बिलासपुर अंकित था। विभाग ने 5 जनवरी को टीडीआर को सत्यापन के लिए एसबीआई मेन ब्रांच बिलासपुर भेजा। जहां से 22 जनवरी को विभाग को सूचना देकर टीडीआर उनके शाखा से जारी नहीं होना बताया गया। इस तरह फर्जी टीडीआर बनाने का पता चला। फर्जी टीडीआर होने से अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि खारिज हो गया और निर्माण कार्य बाधित हो गया। सिंचाई विभाग ने ठेकेदार अजय से पत्राचार कर जानकारी मांगी। इसमें जवाब नहीं दिया। मोबाइल पर संपर्क करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर ठेकेदार अजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।

Spread the word