December 25, 2024

नौ को होगी आईटीआई प्रशिक्षार्थियों की आफलाइन परीक्षा

कोरबा 6 जुलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई ने राज्य व्यवसायिक परीक्षा जुलाई 2021 का समय सारणी जारी कर दी है। नौ से 16 जुलाई तक होने वाली परीक्षा के लिए नियमित और पूर्व प्रशिक्षार्थी सात जुलाई तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आफ लाइन परीक्षा का विरोध जताते हुए अजीत जोगी छात्र संगठन के छात्र-छात्राओं ने आनलाइन परीक्षा की मांग की है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा के प्राचार्य ने बताया कि कोरोना काल के चलते आईटीआई का परीक्षा आयोजित नही हआ। रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय ने परीक्षा की घोषणा कर दी है। घोषित परीक्षा की समय सारणी कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है। आईटीआई के अभियांत्रिकी और गैर अभियांत्रिकी ट्रेडो का सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा नौ से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। राज्य शासन की ओर से भले समय सारणी जारी कर दी गई है, लेकिन छात्र आफ लाइन परीक्षा से संतुष्ट नहीं है। अजीत जोगी छात्र संगठन के छात्र-छात्राओं ने आफ लाइन परीक्षा आयोजन का विरोध करते हुए आनलाइन परीक्षा मांग राज्यपाल से की है। इसके लिए विद्यार्थिंयों कलेक्टर को पत्र सौंपा है। संगठन के अध्यक्ष संजय राठौर का कहना है कि जिस तरह से एनसीवीटी वालों का जिस तरह आन लाइन परीक्षा हुई है उसी तरह एससीवीटी के प्रशिक्षुओं के लिए किया जाए। संगठन का यह भी कहना है कि आफलाइन परीक्षा से संक्रमण की संभावना है। आनलाइन परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने पर संगठन को आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा। शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे छात्रों में आशीष सुमेर, भूपेंद्र राठौर, प्रीति चौहान, दीपक साहू, मित्रदास, श्रीया कमलाकर, आलिया राठिया, विवेक सिंह, राजेंद्र यादव, पीतांबर साहू आदि शामिल थे।

Spread the word