December 23, 2024

सांसद ज्योत्सना महंत का कोरबा प्रवास, कांग्रेस जनों से की मुलाकात

कोरबा 7 जुलाई। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहीं। उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों सदस्यों व आम जनों से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र के हालातों पर चर्चा भी की। स्थानीय समस्याओं से अवगत कराए जाने पर निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

इस अवसर पर पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा,कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हॉजी अखलाक खान, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, श्रीमती उषा तिवारी, पोषकदास महंत, मधुसुदन दास, कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के अलावा श्रीमती कुसुम द्विवेदी, श्रीमती संगीता सक्सेना, प्रवक्ता अमन हसन, कोरबा ब्लॉक अजीत दास महंत, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, किरण चौरसिया, ममता अग्रवाल, मनोज चौहान, प्रदीप अग्रवाल, विकास डालमिया, पंकज सोनी, रज्जाक अली, दीपेश यादव, कृतिका तिवारी, गजेंद्र चंद्रा, भारत महंत आदि ने भी सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न विषयों और मुद्दों पर चर्चा की।

Spread the word