December 23, 2024

14 वे पंचायत सचिव स्थापना दिवस मनाया गया

कोरबा 8 जुलाई। बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला इकाई कोरबा के द्वारा जिला पंचायत कोरबा के उपसंचालक पंचायत सभागार में ’14 वे पंचायत सचिव स्थापना दिवस’ का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला इकाई कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री धरमभारद्वाज, जिलासचिव श्री संवित साहू,जिलाउपाध्यक्ष.श्री राजेश नायक,जिला मीडिया प्रभारी. श्री अमित अग्रवाल एवं समस्त 5 ब्लॉक अध्यक्ष एवं कोरबा जिला के समस्त पंचायत सचिव उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत कोरबा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के श्री बी पी भारद्वाज उपसंचालक पंचायत सुश्री जुली तिर्की ,अकाउंट ऑफिसर जिला पंचायत श्री निशांत पांडे, जिला अंकेक्षक जेएस पैंकरा सर की उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष मनशोधन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ के 28 जिला में मनाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ की सिर्फ एक ही मांग ’परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात समस्त पंचायत सचिव का शासकीयकरण’ का माँग पत्र जिलाध्यक्ष और जिलासचिव के नेतृत्व में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा को सौंपा गया।

Spread the word