August 20, 2024

खदान से केबल चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 8 जुलाई। कुसमुंडा खदान में लगे स्लोब स्टैबिलिटी राडार से चोरी गए केबल के मामले में पुलिस ने ससुर, दामाद को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 39.850 किलो वजनी केबल बरामद किया।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएल की कुसमुंडा ओपनकास्ट खदान में सुरक्षा के लिए स्लोब स्टैबिलिटी राडार लगाया गया है। इसके माध्यम से खदान के ओवहरबर्डन में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। दो दिन पहले इस राडार में लगे 150 मीटर लंबे केबल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी। इस मामले में कुसमुंडा खदान के सुरक्षा प्रहरी अमरेश कुमार ने थाना में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्वमंगला मंदिर के आगे जोड़ापुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ कीए तब उसने अपना नाम राजेश यादव पिता संतोष यादव 35 वर्ष निवासी गेवरा बस्ती बताया। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तब उसने अपने ससुर संतोष कुमार केंवट के साथ मिल कर एसईसीएल खदान कुसमुंडा से तांबा चोरी करना बताया। आरोपित के निशानदेही पर झाड़ी में छिपा कर रखे 39.850 किलोग्राम वजन का तांबा बरामद कराया। पुलिस ने संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर उसके पास से हेक्साब्लेड व प्लास को जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि क्षेत्र में तांबा, डीजल, कबाड़ चोरों व अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word