December 24, 2024

ट्रेलर की ठोकर से सुरक्षा कर्मी घायल

कोरबा 9 जुलाई। कोरबा-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर एक ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सुरक्षा कर्मी को ठोकर मार दिए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक भागने की कोशिश किया किंतु लोगों ने उसका पीछा कर पकडऩे के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार आईबीपी प्लांट में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में कार्य करने वाले सीएसईबी पथर्रीपारा कोरबा निवासी राकेश साहू पिता लतेल गुरुवार की रात ड्यूटी से छूटने के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान खम्हरिया वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास कोरबा की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी-12,आर-8337 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही राकेश सड़क किनारे छिटककर गिर गया और घायल हो गया। हेलमेट पहनने की वजह से उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से भागने लगा। सड़क से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटनाकारित ट्रेलर का पीछा किया और चालक नागेश कंवर को शिव मंदिर चौक पर पकड़कर पहले जमकर खातिरदारी की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रेलर चालक शराब के नशे में था। पुलिस द्वारा वाहन को थाने ले जाने के दौरान चालक ने इमलीछापर चौक पर वाहन को खड़ा कर आरक्षक से बहसा-बहसी भी की। प्रार्थी राकेश साहू की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Spread the word