December 23, 2024

इलाज के दौरान दम तोड़ दिया बी. ई. ओ. कार्यालय के बाबू ने

कोरबा 9 जुलाई। बीईओ कार्यालय कोरबा में तनावग्रस्त लिपिक द्वारा कार्यालयीन समय में सल्फॉस कीटनाशक का सेवन करने के मामले में बुरी खबर सामने आ रही है। अपोलो में भर्ती लिपिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार बीईओ कार्यालय कोरबा में श्याम कुमार मानसर सहायक ग्रेड 3 (लिपिक)के पद पर पदस्थ हैं। जिन्हें शिक्षाकर्मी व छात्रवृति शाखा दिया गया है। लिपिक प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी कार्यस्थल पर उपस्थित हुआ था लेकिन दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने कार्यालय में ही सल्फॉस नामक जहरीला कीटनाशक पी लिया, जिससे वे मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े। यह देख सहकर्मियों में हड़कंप मच गया।बीईओ संजय अग्रवाल व साथी कर्मियों ने उन्हें तत्काल शहर के निजी चिकित्सालय एन के एच में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन लिपिक की हालत में सुधार न आता देख देर रात उन्हें अपोलो बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज में आक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद लिपिक की हालत नाजुक बनी हुई थी। जहर शरीर मे अधिक फैलने की वजह से आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Spread the word