December 23, 2024

युवक ने फांसी लगाकर की खुदुकशी

कोरबा 10 जुलाई। सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत 15 ब्लॉक झरना पारा में कल दोपहर को एक युवक फांसी के फंदे पर लटककर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार 15 ब्लॉक झरनापारा निवासी नरेंद्र मेश्राम उम्र 30 पिता किरण मेश्राम इन दिनों लॉकडाउन के बाद से ही कोई रोजगार नहीं होने के कारण अपने घर में रह रहा था जबकि उसका बड़ा भाई विक्रांत मेश्राम बालको में किसी कंपनी में कार्य कर रहा है। कल विक्रांत ड्यूटी गया था जबकि घर पर नरेंद्र था। विक्रांत दोपहर 2 बजे के लगभग बालको से ड्यूटी कर लौटा तो देखा कि कमरे में लायलोन की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उसका छोटा भाई नरेंद्र लटका हुआ है। इसकी सूचना उसने सीएसईबी चौकी पहुंचकर पुलिस को दी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को फांसी के फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word