December 23, 2024

नूर ऑटो एजेंसी की अनूठी पहल, वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर गाड़ियों की वाशिंग व होम डिलीवरी मुफ्त

कोरबा। कोरोना संक्रमण से बचाने टीकाकरण अभियान जारी है। शासन – प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाएं लगातार लोगों को टीका लगवाने जागरूक कर रही हैं। इसी क्रम में सरगबुंदिया बरपाली के युवा व्यवसायी नूर ऑटो एजेंसी के मालिक नवाज़ नूर आरबी ने टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए अनूठी पहल की है। नवाज़ ने मुफ्त में हीरो मोटरसाइकिल एवं हीरो स्कूटर की वाशिंग और होम डिलीवरी की सुविधा देना शुरू किया है।

नवाज़ ने बताया कि टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए प्रमाण पत्र दिखाने पर फ्री में सर्विस प्रदान की जा रही हैं और उन्होंने सभी आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना के पिछले लहर को देखते हुए हम सभी को टिकाकरन कराना बहुत जरूरी है। इस मुफ्त सर्विस का लाभ ग्राहक नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया बरपाली कोरबा चाम्पा रोड में जाकर ले सकते हैं। इस सर्विस का लाभ वही उठा सकते हैं जिनके पास हीरो कंपनी की गाड़ियां हो और उन्होंने वैक्सीन लगवा लिया हो।।

Spread the word