December 23, 2024

कोयला श्रमिक संघ के अनूप अध्यक्ष, कुलदीप महासचिव बने

कोरबा 11 जुलाई। ट्रेड यूनियनों के पुनर्गठन की कार्यवाही कोरबा जिले में जारी है। इस कड़ी में एसईसीएल में कोयला श्रमिक संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई। एसईसीएल के महासचिव जेएस सोढ़ी का आगमन इस सिलसिले में कोरबा में हुआ उन्होंने सुभाष ब्लॉक कॉलोनी स्थित स्वर्गीय कामेश्वर भवन में चुनाव संपन्न कराया।

इस अवसर पर निर्विरोध रूप से अनूप सरकार को कोरबा इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वे वेलफेयर कमेटी के सदस्य और जीएम शाखा के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा जनक दास कुलदीप को कोयला श्रमिक संघ का महासचिव बनाया गया है। नए पदाधिकारियों के द्वारा अपनी नई टीम गठित की जाएगी और इसके अनुसार कार्यों को संपादित किया जाएगा। निर्वाचन अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे महासचिव जेएस सोढ़ी ने कहां की किसी भी संगठन की सबसे बड़ी शक्ति के कार्यकर्ता होते हैं। इसलिए इनके हितों सर्वोच्च महत्व दिए जाने की आवश्यकता है उन्होंने एसईसीएल क्षेत्र में अलग-अलग स्तर पर कर्मचारियों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी और यह भी दोहराया कि आने वाले समय में लंबित कार्यों को पूरा कराने के लिए जरूरी कोशिश की जाएगी। स्थानी इकाई के निर्वाचन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word