December 23, 2024

वैष्णव और कौशिक को सहकारी कर्मचारी संघ की जिम्मेदारी

कोरबा 11 जुलाई। कोरबा जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ का पुनर्गठन कर लिया गया है । सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन की प्रक्रिया जैन भवन पुराना बस स्टैंड परिसर में संपन्न हुई। यहां पर वेद प्रकाश वैष्णव अध्यक्ष और तुलेश्वर कौशिक सचिव पद पर निर्वाचित किए गए।

संघ के लिए संरक्षक की भूमिका में विनोद भट्ट, नर्मदा प्रसाद देवांगन और चंद्रेश कश्यप होंगे। रामायण भारद्वाज और विष्णु शंकर कश्यप उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कमल दुबे संगठन सचिव और समरेंद्र सिंह राजपूत जिला प्रमुख सलाहकार होंगे। नरेंद्र कश्यप को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में प्यारे लाल साहू विजेंद्र गोस्वामी, अशोक दुबे, टनकेश्वर पांडे, अरुण कश्यप, राजेंद्र विंध्यराज शामिल किए गए हैं । इसके अलावा विकासखंड स्तर पर अध्यक्ष की ज्मिेदारी प्रकाश कौशिक कोरबा, राजकुमार साहू बरपाली विनोद कुमार भट्ट कटघोरा, अरुण कुमार पौडीउपरोड़ा, नरेंद्र कश्यप पाली और रामस्वरूप यादव को हरदी बाजार के लिए दी गई है। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से अपनी भूमिका का निर्वाह करने के लिए कहा गया है। संगठन का हित सर्वोपरि जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश वैष्णव ने कहा है कि सदस्यों ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस की कसौटी पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उनकी प्राथमिकता संगठन के हित में काम करने की होगी। जिस तरह की विसंगतियां कामकाज के मामले में बनी हुई हैं और हमारे सदस्य परेशान हो रहे हैं। उनका निराकरण करने के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी।

Spread the word