December 23, 2024

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में कोसाबाड़ी मंडल के सदस्यों ने दी सक्रिय सहभागिता

कोरबा 13 जुलाई। हर वर्ष की तरह ऐतिहासिक रूप से 130 वर्षों से अनवरत चली आ रही है दादा विस्तृत भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में कोसाबाड़ी मंडल के सदस्यों ने सहभागिता दी। भगवान जगन्नाथ बलराम वह माता बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की वाह कोरबा के सुख समृद्धि वह विकास की प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जोगेश लांबा श्री अशोक चावलानी निगम नेता प्रतिपक्ष श्री हित आनंद अग्रवाल सुमित तिवारी सुरेश शर्मा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू सिंह श्रीमती सुमन सोनी श्रीमती तृप्ति सरकार श्रीमती रमा मिरि श्रीमती दीपा राठौर श्री चंदन सिंह श्री रितेश कुमार साहू शक्ति ज्ञान संयोजक श्री गोप लाल राठिया श्री इंद्रजीत यादव श्री योगेश यादव, श्री बद्री अग्रवाल श्री प्रवेश मिश्रा, श्री बी डी शर्मा श्री के साथ कोसाबाड़ी मंडल के अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया कई वर्षों से भगवान जगन्नाथ की सेवा कर रहे द्विवेदी परिवार ने पूरे भक्तिभाव से आम जनों को पूजा पाठ कराया व भगवान जगन्नाथ के चरणों मे भाव का समर्पण कराया।

Spread the word