December 23, 2024

शातिर बाइक चोर को कटघोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा 13 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा राम गोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा लखन लाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर. धनंजय, संदीप आर दीपक, चन्द्रशेखर, शिवशंकर, सरोज द्वारा दिनांक 13. 07. 2021 को रात्रि गस्त के पेट्रोलिंग दौरान मीरा टॉकिज के पास प्रातः 04:30 बजे लगभग एक संदिग्ध व्यक्ति हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटर सायकल क्र. सीजी 12 ए.जे. 8265 में घूमते हुये मिला जिससे पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल का कोई दस्तावेज नहीं होना तथा रात्रि में घूमने का स्पष्ट कारण न बताते हुये गोल मोल उल जुलूल बातें करने लगा जो उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्ण रूप से चोरी की मोटर सायकल रखने के पूर्ण संदेह पर मौके पर मानिंग वॉक कर रहे दो गवाहों को तलब कर गवाहों के समक्ष उक्त मोटर सायकल की जप्ती कार्यवाही कर थाना लाया गया। थाने में पुनः विस्तृत पूछताछ कर कबूली कथन लिया गया जो अपने कथन में लगभग एक वर्ष पूर्व गोपाल पेट्रोल पंप के पास कटघोरा से एक बजाज डिस्कव्हर सोल्ड मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उक्त चोरी किये हुये मोटर सायकल बजाज डिस्कव्हर को अपने घर ग्राम हरदीबिसार बलौदा में छुपाकर रखा हूं। चलो बरामद करा देता हूं, जो कथनानुसार आरोपी राजू उर्फ दीपक कुमार सोनवानी पिता कलेशराम सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन हरदीबिसार थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के कब्जे से ग्राम हरदीबिसार बलौदा जिला जांजगीर चांपा जाकर आरोपी के निवास स्थान से चोरी की गई बजाज डिस्कव्हर सोल्ड मोटर सायकल को बरामद किया गया। उक्त मोटर सायकल के संबंध में भी दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई कागजात उक्त मोटर सायकल का नहीं होना बताया जो मोटर सायकल बजाज डिस्कव्हर चोरी की मशरूका होने के पूर्ण संदेह पर मौके पर गवाहों के समक्ष मोटर सायकल की जप्ती कार्यवाही कर हमराह स्टाफ के थाना लाया आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी राजू उर्फ दीपक कुमार सोनवानी पिता कलेशराम सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन हरदीबिसार थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 13.07.2021 को विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

Spread the word