December 26, 2024

नियम विरुद्ध शिक्षकों के संलग्नीकरण पर कलेक्टर ने डीईओ को भेजा नोटिस

कोरबा 14 जुलाई। नियम को दरकिनार कर शिक्षा विभाग में रोज नए नए कारनामे हो रहे हैं। कलेक्टर से बगैर अनुमोदन कराए शिक्षक को अटैच करना डीईओ व बीईओ को भारी पड़ गया है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की गई थी। प्रमाणिक शिकायत के आधार पर कलेक्टर रानू साहू सोमवार को डीईओ सतीश कुमार पाण्डेय के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें नोटिस जारी की है। शिकायत में जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के बीईओ एलपी जोगी ने एक शिक्षक को अटैच कर दिया था। उन्होंने अपने आदेश में यह लिखा कि डीईओ सतीश पांडे से मिले मौखिक निर्देश के तहत यह आदेश जारी किया गया है।

वास्तविकता यह है कि शासन के नियम अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्टर रानू साहू से मिलकर इसकी दस्तावेजों के साथ सप्रमाण जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई का आग्रह किया था। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीईओ को तत्काल संलग्नीकरण समाप्त करने के निर्देश दिए। संघर्ष मोर्चा ने जिले के डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। साथ ही डीएमए फंड में गड़बड़ी संबंधी भी गंभीर शिकायतें कलेक्टर से की गई है।

Spread the word