पसान रेंज के दो गांव में हाथियों ने रौंदी फसल
कोरबा 14 जुलाई। वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के पसान रेंज में विचरण कर रहे तीन हाथियों के दल ने बीती रात ग्रामी खोडरी व दर्रा में उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन किसानों के खरीफ फसल को तहस-नहस कर दिया। जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
हाथियों द्वारा रेंज के दो गांव में फसल नुकसान किये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। जिसे पहले रेंजर तत्पश्चात् डीएफ ओ के समक्ष पेश किया जाएगा। वन विभाग हाथी के उत्पात से पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि देगा मगर प्रकरण की स्वीकृति पश्चात हाथियों द्वारा क्षेत्र में मचाए जाने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। परेशान ग्रामीणों द्वारा इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की जा रही है लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकाला जा सका है। जब-जब ग्रामीणों द्वारा आवाज बुलंद की जाती है अधिकारियों द्वारा उन्हें लेमरू अभ्यारण्य का झुनझुना थमा दिया जाता है लेकिन यह प्रोजेक्ट भी उलझा हुआ है। इसके क्षेत्रफल को लेकर जनप्रतिनिधियों में घमासान मचा हुआ है।