December 24, 2024

140 लीटर डीजल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 14 जुलाई। कोयलांचल के कुसमुंडा पुलिस ने 140 लीटर डीजल चार जेरीकेन में चोर कर ले जा रहे दो डीजल चोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। कुसमुंडा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि गेवरा बस्ती निवासी पुराने चोर चंद्रकिरण राजपूत उम्र 31 तथा बीरू गिरी उम्र 30 खदान से चार जेरीकेन में 140 लीटर डीजल चोरी कर ले जा रहे हैं। जिसके बाद एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन तथा कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर के निर्देश पर एएसआई रफीक खान ने हमराह स्टाफ के साथ दबिश देकर उपरोक्त डीजल चोरों को धर दबोचा।

पकड़े गए डीजल चोरों से चोरी का डीजल जब्त कर कुसमुंडा पुलिस ने पूछताछ कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की विवेचना कर रहे एएसआई खान ने बताया कि वैधानिक प्रक्रियाओं को पूर्ण किये जाने के उपरांत आरोपियों को डीजल चोरी के मामले में रिमांड पर कटघोरा न्यायालय पेश कर वहां से वारंट जारी होने पर उन दोनों को जेल दाखिल कर दिया गया है।

Spread the word