किराया बढ़ोतरी के आश्वासन पर यात्री बस सुविधा शुरू
कोरबा 15 जुलाई। यातायात महासंघ के आह्वान से हड़ताल पर चले गए बस संचालकों की वापसी हो गई। एक दिन बंद रहने के बाद बसों का संचालन बुधवार फिर से शुरू हो गया। सरकार की ओर से किराए दर में शीघ्र बढ़ोतरी के आश्वासन हड़ताल स्थिगित कर दिया गया है।
24 घंटों से बंद बसों संचालन फिर शुरू होने से दैनिक यात्रा करने वालों ने राहत महसूस किया। जिले में प्रतिदिन अलग अलग दिशाओं 70 बसों का संचालन होता है, जो सामान्य यात्री के अलावा दैनिक यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाते हैं। कोरोना काल में बसों का संचालन लंबे समय से बंद रहा। जिससे बस मालिकों की आर्थिक दशा दयनीय हो गई। लाकडाउन में छूट बाद बसों का संचालन शुरू तो हुआ लेकिन किराया यथावत होने से बस मालिकों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए यातायात संघ ने किराया बढ़ाने की मांग शासन से किया था। मांग पूरा होने से नाराज संघ ने बस का संचालन बंद कर दिया।
यातायात महासंघ के जिला इकाई के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि शासन के साथ संघ की चर्चा हुई है। जिसमें सरकार ने आश्वस्त किया है किराया दर में शीघ्र ही बढ़ोतरी का निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भले शासन किराया बढ़ाने की पुष्टि नहीं की है पर बस संचालकों ने दूरी क्रम के अनुसार किराया दर में 10 से 20 रूपये बढ़ोतरी कर दी है। बस संचालन शुरू होने के बाद भी बस स्टैंड में अन्य दिनों की तुलना में चहल पहल कम रही है।