कलेक्टर श्रीमती साहू ने हरदीबाजार तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
कोरबा 15 जुलाई। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने विकासखण्ड पाली अंतर्गत हरदीबाजार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीमांकन, नामांतरण एवं भू-अर्जन जैसे लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से ली तथा लंबित प्रकरणों की वर्षवार सूची बनाकर देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आए लोगों से मुलाकात भी की। श्री नरेंद्र राठौर ने वंशवृक्ष बनवाने के संबंध में आ रहे समस्या के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया के अनुरूप समय सीमा में वंशवृक्ष बनाने का आश्वासन दिया।
तहसील कार्यालय में फौती के संबंध में पेशी के लिए आए हुए श्री विनय कुमार राठौर ने प्रकरण संबंधी समस्या को कलेक्टर श्रीमती साहू को बताया। कलेक्टर ने श्री राठौर को राजस्व नियमों और प्रक्रियाओं के तहत प्रकरण का समय सीमा में निराकरण करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने कलेक्टर से मुलाकात कर नकल शाखा से बी-1 खसरा और पटवारी प्रतिवेदन समय पर नहीं मिलने की समस्या बताई। कलेक्टर श्रीमती साहू ने इन समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।