December 23, 2024

कलेक्टर श्रीमती साहू ने किया मोहल्ला क्लास का आकस्मिक निरीक्षण

कोरबा 15 जुलाई। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कटघोरा ब्लॉक के ग्राम छिंदपुर में चल रहे मोहल्ला क्लास का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।

श्रीमती साहू ने मोहल्ला क्लास के आसपास उग आए झाड़ियों को साफ करवाने और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश मौजूद शिक्षिकाओं को दिए। उन्होंने मोहल्ला क्लास में बच्चों से किताबे पढ़वाकर उनके शब्द ज्ञान को परखा। श्रीमती रानू साहू ने कक्षा पहली में पढ़ रहे अविनाश और अभिषेक से ए, बी, सी, डी पढ़वाकर अक्षर ज्ञान को परखा और कक्षा चौथीं की छात्रा से ’मेरी अभिलाषा’ कविता पढ़वाया। कलेक्टर ने क्लास के बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए गिफ्ट के रूप में चॉकलेट भी दिया। कलेक्टर ने मोहल्ला क्लास में मौजूद शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती साहू ने बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए निरंतर मोहल्ला क्लास मे बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा। श्रीमती साहू ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सभी बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद किए गए हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए मोहल्ला क्लास के माध्यम से छोटे-छोटे समूहों मे विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है।

Spread the word