December 23, 2024

मुंगेली : सुने मकान में चोरों का धावा..2 लाख नगद व 8 लाख के जेवर पार

मुंगेली 15 जुलाई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनकर सिटी कालोनी में बीते रात ठेकेदार राजू वेंताल के सुने मकान में चोरों ने धावा बोलकर नगदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरों को ले उड़े। प्रार्थी के सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही मामले की जानकारी मिलने पर जिले के SP, ASP एवँ SDOP भी मौके पर पहुंच, मौके का मुआयना किया एवं SP के निर्देश पर डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम व सायबर सेल के द्वारा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही इस बारे में ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि सोनकर सिटी कालोनी में रहने वाले राजकुमार वेंताल का परिवार मांगलिक कार्यो के चलते शहर से बाहर है। इसी का फायदा उठाकर सुने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया,और मकान में रखे सोने चांदी के जेवर समेत नगद रकम को पार कर दिया।

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी अनुसार राजकुमार वेंताल के मकान से 2 लाख नगद सहित 6 से 8 लाख के सोने चांदी के जेवरों की चोरी हुई है, इस मामले में पुलिस प्रार्थी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। बहरहाल इस मामले में कोई जानकार आदमी या फिर किसी गिरोह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है ये तो आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद मामले का खुलासा होने पर पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले को जल्द सुलझाने में जुटी हुई है।

Spread the word