November 7, 2024

अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने वाले के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

कोरबा 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल से निर्देश प्राप्त हुआ था कि जिला में अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब तथा कोयला, डीजल, कबाड़ पर कार्यवाही की जाए।

इसी क्रम में दिनांक 14 जुलाई 2021 को मुखबीर की सूचना पर दोंदरो नाला तथा चुईया नाला में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने तथा ब्रिकी करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तिन राठौर तथा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे को अवगत कराकर थाना प्रभारी के हमराह स.उ.नि. गणेश राम महिलांगे, अनिल साहू, हरीश मरावी, डेविड निराला, सुरेश यादव, सुजीत कुरी, गजेंद्र पाटले, स्याम भरोश, सुखदेव मुंडा का टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया। जिसमें तीन आरोपीगणो से 13.5 लीटर महुआ शराब एवं 350 रूपये ब्रिकी रकम जप्त किया गया है। जिनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। आरोपीगणों से 13.5 लीटर महुआ शराब एवं 350 रूपये ब्रिकी रकम जप्त की गई।आरोपीगण का नाम इस प्रकार है- 01. चेतन कुमार राठिया पिता संतराम राठिया उम्र 23 वर्ष साकिन भांवन खोल थाना बालकोनगर जिला कोरबा छ. ग. 02. सुनेश्वर उर्फ गोगा पिता मनोहर सिंह कंवर उम्र 33 वर्ष साकिन दोंदरो थाना बालकोनगर जिला कोरबा छ. ग., 03. कृपाल सिंह पिता जेठू राम कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन दोंदरो डुमरमुड़ा थाना बालको जिला कोरबा छ. ग.

Spread the word