December 25, 2024

ठाकुर दिलदार सिंह नहीं रहे: कोरबा में कांग्रेस की नींव रखने वाला अंतिम चिराग भी बुझ गया….!

कोरबा 16 जुलाई: जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के विशेष आमंत्रित सदस्य वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार निवासी ठाकुर दिलदार सिंह का ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार वार्ड 29 स्थित मुक्तिधाम में किया गया। ठाकुर दिलदार सिंह लम्बें समय से बिमार चल रहे थे।

आपको बता दें कि स्वर्गीय ठाकुर दिलदार सिंह, काँग्रेस पार्टी की वो अंतिम धरोहर थे जो सायकल और पैदल चलकर कोरबा अंचल में पार्टी का प्रचार करते थे। वे उस पीढ़ी के प्रतीक भी थे जिन्होने अपनी पार्टी सेवा के प्रतिफ़ल के रूप में पद की अपेक्षा कभी नहीं की। स्वर्गीय सतपाल वासन, स्व.हरिशंकर लाट, स्व.राजेन्द्र गुप्ता, स्व.रामजी जायसवाल और स्व. दिलदार सिंह, स्व. केशवलाल मेहता, स्व.कृष्णा लाल जायसवाल ने कोरबा में काँग्रेस की बुनियाद रखी। दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी है, कि ओर्ब में कांग्रेस की बुनियाद रखने वाला अंतिम ज्योत भी अब बुझ गया। स्व.दिलदार सिंह ठाकुर शारीरिक रूप से भले ही नहीं रहे, लेकिन इस नगर के प्रत्येक नागरिकों और कांग्रेसजनों के ह्रदय में वे हमेशा अमर रहेंगे।

Spread the word