December 26, 2024

सट्टा-पट्टी लिखते दो युवक पकड़ाए

कोरबा 17 जुलाई। नगर पंचायत छुरीकला सहित क्षेत्र में सट्टा पट्टी खिलाने के आरोप में दो युवक पकड़ में है। पुलिस ने इन पर 4 का सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। कटघोरा थानेदार ने नगर पंचायत छुरीकला मे पेंट्रोलिंग के दौरान तुलसी चौक मे मुरली दास पिता सिमोरन दास उम्र 21 को सट्टा पटटी लिखते पकडा गया। उक्त युवक के पास से एक मोबाइल फोन 8 हजार का सट्टा पटटी के लिखे नम्बर सहित 1400 सौ रुपये नगद जब्त की गई। इसी प्रकार सागर तालाब के पास महेंद्र प्रसाद पिता स्व.रामप्रसाद उम्र 28 कुछ लोगों से रुपये लेकर मोबाइल से नम्बर लिखते हुए पकड़ा गया। तलासी लेने पर उसके पास से 700 सौ रूपये के लिखे गये सट्टा नम्बर पाया गया। एक मोबाइल फोन दोनों युवकों को पकड़ कर सट्टा खिलाने के खिलाफ अपराध पंजीकरण कर विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बड़े हिस्से में सट्टा का अवैध काम चल रहा है। ऑनलाईन पैटर्न पर इसे अंजाम देने की सूचनाएं लगातार मिल रही है। कोतवाली पुलिस ने हाल में ही ऐसे कुछ आरोपी पकड़े। उनसे पूछताछ में पता चला कि मोबाईल पर इस काम को किया जा रहा है। दूसरे जिलों से भी जुड़े है।

Spread the word