December 25, 2024

खदान में पलटा स्प्रिंकलर टेंकर

कोरबा 17 जुलाई। एसईसीएल दीपका खदान में आज सुबह 8.15 बजे स्प्रिंकलर टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर के सपोर्ट मिलने से बड़ी घटना टल गई। टेंकर का आपरेटर मुन्नालाल सुरक्षित है। बताया गया कि आज प्रथम पाली एमटीके.01 के बगल वाले टीपर रोड के ढाल में वाटर टेंकर नंबर 1448 का ब्रेक फेल हो गया। इस वाहन को आपरेटर मुन्ना लाल चला रहा था। उसके बताये अनुसार वह टेंकर को वाटर टेंकर प्वांईट लेकर जा रहा था। इसी दौरान ढलान वाले क्षेत्र में वाहन का ब्रेक फेल हो गया। प्रबंधन को घटना की जानकारी दी गई है।

Spread the word