December 24, 2024

सेप्टिक टैंक में गिरने से बालक की मौत

कोरबा 24 जुलाई। बालको निवासी 7 वर्षीय बालक की खेलते-खेलते पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान के पीछे स्थित खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मकान मालिक की यह लापरवाही मासूम और उसके परिवार पर भारी पड़ी।

जानकारी के अनुसार बालको कर्मी का 7 वर्षीय पुत्र सागर तिवारी शांतिनगर स्थित अपने मकान से साइकिल लेकर खेलने के लिए बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। 21 जुलाई को घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। 22 जुलाई को बालक का एक चप्पल घर के पीछे किसी यादव के द्वारा निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में नजर आया और पास में ही उसकी साइकिल भी दिखी। बालक का शव पानी की ऊपरी सतह पर दिखने लगा था। आनन-फानन में बालक को सैप्टिक टैंक से निकालकर बालको अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा है कि मौत का कारण स्पष्ट होने उपरांत लापरवाह व्यक्ति के विरूद्ध अपराध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस तरह से सैप्टिक टैंक या अन्य गड्ढों को खुला रखना जानलेवा हो सकता है और संबंधित लोग इस घटना से सबक लेकर गड्ढों पर ढक्कन लगवाने में तत्परता दिखाएं।

Spread the word