December 23, 2024

भादा गांव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

कोरबा 24 जुलाई। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भादा के ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अंधेरे में रहने को विवश हैं। यहां लगे ट्रांसफार्मर को जल कर खराब हुए लगभग एक माह से अधिक का समय हो गया है। लेकिन इसे सुधारने अथवा बदलने के लिए न तो बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही कर्मचारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की उदासीन बने हुए हैं।

ग्रामीणों द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की जा रही है, लेकिन उनकी मांगे अनसुनी कर दी जा रही है। शिकायत करने पहुंचने वाले ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा यह कहकर चलता कर दिया जा रहा है कि गांव के आधे से ज्यादा लोग बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसके लिए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाएगा। ग्रामीणों को अपने इसी हाल में रहना होगा। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस अडिय़ल रवैय्या का खामियाजा गांव के वे लोग भुगत रहे हैं, जो लगातार बिजली बिलों का भुगतान कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। फलस्वरूप उनमें गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलकर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी सारी जवाबदारी बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों की होगी।

Spread the word