December 23, 2024

जिले में कोविड रिकवरी रेट हुई 98 प्रतिशत, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार हो रही कम

केवल 96 कोरोना एक्टिव केस, अब तक 53 हजार 013 मरीज हुये स्वस्थ, कुल 53 हजार 985 पाॅजिटिव

कोरबा 24 जुलाई 2021. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। 23 जुलाई को जिले में केवल चार कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही थी। अब कोविड संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। जिले में संक्रमण कम होने से कोरोना रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्तमान में जिले में कोविड रिकवरी रेट 98 प्रतिशत हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना संक्रमितो के इलाज के लिए मुहैया कराये गये स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों का इ्र्रलाज कोविड अस्पतालों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में भी रखकर किया जा रहा है । जिले में अब तक 53 हजार 985 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 19 हजार 038 एवं शहरी क्षेत्रों में 34 हजार 947 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं। 53 हजार 013 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा केवल 96 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। अब तक जिले में 876 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई हैं। जिले में अब तक ठीक हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 96 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में रहकर पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अब तक 51 हजार 105 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर पूरी तरह ठीक हुए हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों को मेडिकल टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। कोविड कंट्रोल रूम के जरिए होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी भी समय परेशानी होने पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल बेहतर ईलाज के लिए कोविड अस्पतालों में रिफर किया जा रहा है जिसके कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने की दर बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मिले पाॅजिटिव मरीजों और इलाज के बाद ठीक हुये मरीजों के हिसाब से जिले के पांच तहसीलों में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत है। 98 प्रतिशत रिकवरी रेट वाले क्षेत्रों में कोरबा ग्रामीण, पाली, करतला, पोड़ी-उपरोड़ा एवं कटघोरा शामिल है। कोरबा के शहरी क्षेत्र में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत है। कोरबा के शहरी क्षेत्र में अब तक 19 हजार 314 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें से 18 हजार 908 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 23 मरीजों का ईलाज जारी है। इसी प्रकार कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र में चार हजार 578 कोरोना मरीज पाए गए हैं इन मरीजों में से चार हजार 511 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 14 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पाली में अभी तक कुल पांच हजार 134 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं। इन मरीजों में से पांच हजार 063 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं तथा 09 मरीजों का ईलाज चल रहा है। कटघोरा में अभी तक 16 हजार 731 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें से 16 हजार 450 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं तथा 21 लोगों को ईलाज चल रहा है। करतला में पांच हजार 126 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन संक्रमितों में से पांच हजार 027 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 16 लोगों का ईलाज जारी है। इसी प्रकार तहसील पोड़ी-उपरोड़ा में अभी तक कुल तीन हजार 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें से तीन हजार 054 लोग कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं तथा 13 लोगों का ईलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग सजगता और गंभीरता से कोरोना संक्रमण को रोकने और कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करनेे में लगे हुए हैं। जिले में रोजाना लगभग एक हजार 300 से अधिक लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा हैं। कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रु-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है। जिले में अब तक कुल पांच लाख 96 हजार 261 टेस्ट सैम्पल लिए जा चुके हैं। सर्वाधिक जांच एंटीजन विधि से किया जा रहा है। आरटीपीसीआर से अब तक एक लाख 32 हजार 389 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई जिनमें से एक लाख 20 हजार 993 सैम्पलों का जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा नौ हजार 942 सैम्पलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी प्रकार एंटीजन से चार लाख 28 हजार 798 सैम्पल लिए गए जिनमें से तीन लाख 90 हजार 303 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 38 हजार 354 सैम्पलों में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। ट्रू-नाट विधि से अब तक 35 हजार 074 सैम्पल लिए गए जिनमें से 29 हजार 307 सैम्पल निगेटिव तथा पांच हजार 689 सैम्पल कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

Spread the word