December 24, 2024

वार्ड क्र. 60 एवं 61 में 03 नए विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

कोरबा 25 जुलाई। नगर पालिक निगम कोरबा के सर्वमंगला जोनांतर्गत वार्ड क्र. 60 एवं 61 में 03 नए विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। कटघोरा विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री पुरूषोत्तम कंवर एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इन तीनों विकास कार्यो को जनता की सेवा में समर्पित किया। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण एवं एल्डरमेनगण विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 61 आदर्शनगर कुसमुण्डा में विधायक मद से 08 लाख 04 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 60 गेवरा चौक के पास महापौर मद से 04 लाख 41 हजार रूपये की लागत से शौचालय व यूरिनल का निर्माण तथा वार्ड क्र. 60 गेवरा कबीर चौक के पास महापौर मद से 03 लाख 96 हजार रूपये की लागत से शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया गया है। विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इन तीनों विकास कार्यो का लोकार्पण किया तथा इन्हें जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर दिए गए अपने उद्बोधन में विधायक श्री कंवर ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं, निगम क्षेत्र के 08 वार्ड मेरे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, मेरा निरंतर प्रयास है कि इन वार्डो में जनता की मांग व आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएं, यहां के नागरिकों ने विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग मुझसे की थी, उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए यह सामुदायिक भवन जनता की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के हित में लगातार नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ताकि लोगों का जीवन स्तर उठे, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह, पार्षद बसंत चन्द्रा, शहीद कुजूर, एल्डरमेन गीता गभेल, परमानंद सिंह, कुसमुण्डा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सनीष कुमार, संजय बिंझवार, विनय बिंझवार, पवन गुप्ता, नरेश अग्रवाल, हैप्पी सिंह, सुधीर सिंह, एल.बी.नायक, चीमन अग्रवाल, प्यारेलाल राठौर, बसीर खान, पी.एल.राठौर, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, संतोष कुमार यादव, सी.के.जांगड़े, चन्द्रमणी रेड्डी, अशोक रात्रे, रूपेश राजपूत, शालिनी गभेल, देविकी जांगड़े आदि के साथ काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Spread the word