December 23, 2024

एटीएम में मिले 7000 रूपए, किये पुलिस को जमा

कोरबा 25 जुलाई। मानिकपुर क्षेत्र के एक एटीएम में मिले 7000 रूपए को दो लोगों के द्वारा मानिकपुर पुलिस को सौंपा गया हैं । अपेक्षा की गई है कि जिस व्यक्ति की रकम हो उसे सत्यापन के साथ वापस दिया जाए।

नंद कुमार और राकेश कुमार नामक व्यक्ति अपने उपयोग के लिए रुपए निकालने के लिए मानिकपुर क्षेत्र के एसबीआई एटीएम में गए हुए थे। उन्होंने डिपॉजिट पॉइंट पर 7000 रूपए देखें। संबंधित लोगों को लगा कि यह राशि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की हो सकती है, जिसने किसी ख़ास काम के लिए कार्ड का उपयोग किया होगा और तकनीकी कारण से राशि नहीं निकलने पर यहां से दूरी बना ली होगी। नंदकुमार और उसके साथ ही राकेश ने तत्काल चौकी पहुंचकर 7000 जमा कर दिए। चौकी प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि संबंधित राशि हमारे कर्मी के पास जमा हुई है। इस एटीएम से ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त करने के साथ संबंधित व्यक्ति का पता लगाया जाएगा और उसे राशि सौंपी जाएगी।

Spread the word