April 16, 2025

नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 अगस्त को

कोरबा 26 जुलाई 2021. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा कोरबा में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा बुधवार 11 अगस्त 2021 को आयोजित होगी। यह परीक्षा जिले में 38 परीक्षा केन्द्र पर होगी।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनके प्रवेश पत्र 23 जुलाई से ही संस्था की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट एनव्हीएस एडमिशन क्लास सिक्स डाॅट इन पर लाॅगइन किया जा सकता है।

Spread the word