December 23, 2024

रामजानकी मंदिर में मनाई गई गुरु पूर्णिमा

कोरबा 27 जुलाई। गुरु पूर्णिमा बड़े सादगी ढ़ग से प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। नगर ह्मदय स्थल इंदिरा चौक मे स्थापित पौराणिक श्री रामजानकी सेवइन मंदिर मे साध्वी गीता दास मंहत के सानिध्य मे गुरु पूर्णिमा मनायी गई।

इस दिन नगर के मंदिरों मे स्थापित गुरु प्रतिमाओं की पूजन आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। श्री रामजानकी सेवईन मंदिर मे स्थापित ब्र्हालीन महराज श्री गोविंद दास जी त्यागी की मूर्ति को शुद्व जल में स्नान करा कर तिलक चंदन कर महाआरती की गई। इस मौके पर लगभग दर्जन भर लोग गुरु दीक्षा लिये गुरु पूर्णिमा में शामिल होने नगर क्षेत्र सहित चिरमिरी बैकुंठपुर ,उदयपुर,सूरजपुर से गुरु दर्शन के लिए अपने साधन अनुसार पहुंचे हुए थे। इस मौके पर मंदिऱों मे भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था।

Spread the word